Search

सिकंदराबाद में हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली गई भव्य तृतीय विशाल शोभायात्रा

261 Views

सिकंदराबाद: हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर सिकंदराबाद नगर में धार्मिक उल्लास और श्रद्धा से ओतप्रोत तृतीय विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यह आयोजन सनातन युवा शक्ति संगठन के तत्वावधान में किया गया, जिसमें नगरवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति और जय श्रीराम के गगनभेदी नारों से नगर का वातावरण भक्तिमय हो उठा।

इस विशाल शोभायात्रा का शुभारंभ सैनी धर्मशाला से किया गया। यात्रा ने जीटी रोड, देवी मंदिर गेट, दनकौर तिराहा, विजयद्वार, चौधरीवाड़ा, वैधवाड़ा, बड़ा बाजार, हनुमान चौक, कबाड़ी बाजार और दामोदर तिराहा होते हुए पुनः पुराना जीटी रोड के रास्ते कुत्ते की कब्र पर आकर संपन्नता प्राप्त की।

शोभायात्रा में श्रीराम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान के स्वरूप में सजे कलाकारों की जीवंत झांकियों ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया। इन झांकियों ने पौराणिक कथाओं की जीवंत झलक प्रस्तुत की, जिसे देखकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे। डीजे की भक्ति धुनों पर श्रद्धालु झूमते रहे और पूरे मार्ग में श्रीराम के ध्वज लहराते रहे।

नगरवासियों द्वारा जगह-जगह शोभायात्रा का फूलों की वर्षा, शीतल पेय और प्रसाद वितरण से स्वागत किया गया। शोभायात्रा के दौरान पूरे नगर में भव्य सजावट और रोशनी की गई थी, जो उत्सव की शोभा को और बढ़ा रही थी।

यात्रा के सफल आयोजन हेतु प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। भारी संख्या में पुलिस बल और स्वयंसेवक यात्रा मार्ग पर तैनात रहे, जिससे यात्रा शांतिपूर्वक और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सकी।

यह शोभायात्रा न केवल श्रद्धा और आस्था का प्रतीक रही, बल्कि नगर की सांस्कृतिक एकता और धार्मिक समरसता का भी भव्य उदाहरण बनी। आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया और इसे हर वर्ष और भी भव्य रूप में आयोजित करने का संकल्प लिया।

क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Published On

Leave a Comment