Search

श्री शिव महापुराण कथा का हुआ विश्राम, श्रद्धालुओं ने लिया आध्यात्मिक लाभ

577 Views

सिकंदराबाद। नगर के रामलीला मैदान में आयोजित श्री शिव महापुराण कथा के नौवें दिन श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से कथा का श्रवण किया। कथा वाचक शशांक कृष्ण कौशल महाराज ने उमा संहिता अंतर्गत देवी कथा, कार्तिकेय-वायुदेव संवाद का दिव्य वर्णन किया और महाआरती के साथ कथा का विश्राम किया। इस दौरान देवी पूजन की विधियों का विस्तार से उल्लेख किया गया, जिससे श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए।

ग्रंथ पूजन और व्यास पूजन से हुआ शुभारंभ

कथा की शुरुआत ग्रंथ पूजन और व्यास पूजन के साथ हुई। इस दौरान विशाल चौधरी, गौरव गोला, सोनू, सुनील वर्मा, मनोज शर्मा, नरेंद्र, भव्य, हितेश, सौरभ, सुमित सहित अन्य श्रद्धालुओं ने पूजन किया। इसके पश्चात श्री झारखंडेश्वर महादेव श्रृंगार सेवा समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने कथावाचक महाराज का भव्य स्वागत कर उन्हें पुष्पमालाओं से सम्मानित किया।

श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

उमा संहिता अंतर्गत देवी कथा एवं कार्तिकेय-वायुदेव संवाद के दिव्य प्रसंगों को सुनने के लिए हजारों श्रद्धालु एकत्रित हुए। भक्तों ने भक्ति भाव से कथा का श्रवण कर शिव महापुराण में देवी कथा की महिमा को आत्मसात किया।

भोलेनाथ की भव्य आरती और महाप्रसाद वितरण

कथा के समापन पर भोलेनाथ की भव्य आरती का आयोजन हुआ, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मीराज सिंह, प्रदीप शर्मा, विशाल चौधरी, पंकज कुमार, अरविंद दीक्षित, सुरेश शर्मा, पिंकी वोहरा, शैलेंद्र अवस्थी, नवीन गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आरती के उपरांत महाप्रसाद का वितरण किया गया, जिससे भक्तों को आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति हुई।

कथा विश्राम पर महाराज का लिया आशीर्वाद

कथा विश्राम के उपरांत श्री झारखंडेश्वर महादेव श्रृंगार सेवा समिति एवं श्रद्धालुओं ने कथा वाचक शशांक कृष्ण कौशल महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। श्रद्धालु इस अद्भुत कथा से भाव-विभोर हो गए और शिव महापुराण की दिव्यता को आत्मसात करते हुए महादेव के आशीष से कृतार्थ हुए।

क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Published On

Leave a Comment