सिकंदराबाद: रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा नगर में एक भव्य एवं अनुशासित पथ संचलन का आयोजन किया गया। यह आयोजन स्वयंसेवकों के अनुशासन, राष्ट्रभक्ति एवं समाज सेवा के प्रति समर्पण का प्रतीक रहा।
पथ संचलन की शुरुआत पुराना जीटी रोड स्थित सरस्वती बालिका विद्या मंदिर से हुई, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ आगे बढ़ा। पारंपरिक गणवेश में सजे स्वयंसेवकों ने बैंड की मधुर धुनों के साथ कदम से कदम मिलाकर अनुशासित रूप से नगर भ्रमण किया।
मार्ग में राष्ट्रीय सेवा समिति से जुड़ी गोकुल गंज निवासी वंदना गुप्ता ने अपने सहयोगियों के साथ पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया। इसके अलावा नगर के विभिन्न स्थानों पर नागरिकों द्वारा भी स्वागत किया गया।
इस अवसर पर प्रांत शारीरिक प्रमुख वरिष्ठ राजेश जी ने कहा कि, “पथ संचलन केवल एक परंपरा नहीं है, बल्कि यह युवाओं को संगठित कर राष्ट्रनिर्माण की दिशा में प्रेरित करने का सशक्त माध्यम है। संघ का उद्देश्य समाज को संगठित कर राष्ट्र को सशक्त बनाना है।”
कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्थानीय प्रशासन एवं नागरिकों का सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा। इस पथ संचलन में तहसील प्रचारक धर्मेंद्र, अनिल मोघा, डॉ. नरेश, पंकज, गणेश, प्रशांत, पूरनदत्त, मनोज, भाजपा विधायक लक्ष्मीराज सिंह, देवेंद्र सिंह सोलंकी, नवीन शर्मा, नवीन गुप्ता, पंडित सचिन शर्मा, दिनेश पालीवाल, डॉ. प्रदीप दीक्षित, नरेंद्र सैनी, नवीन राजपूत, केशव राम दीक्षित, आकाश लाला, पिंकी वोहरा, अरविंद दीक्षित सहित सैकड़ों आरएसएस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।