सिकंदराबाद। नगर में नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर स्वर्णकार समाज द्वारा प्राचीन परंपराओं के अनुरूप माता रानी की चांदी के पंखे की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शनिवार की देर शाम समाज के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने उत्साह और भक्ति भाव के साथ इस शोभायात्रा में भाग लिया।
शोभायात्रा की शुरुआत चैंबर की धर्मशाला, अग्रसेन चौक से माता रानी की आरती के साथ की गई। समाज के प्रमुख सदस्यों रिंकू वर्मा, रजनीश वर्मा, फूल वर्मा, देवेंद्र वर्मा, मोनू वर्मा और अन्य श्रद्धालुओं ने बैंड-बाजों की गूंज के बीच माता की आरती कर यात्रा का शुभारंभ किया।
माता रानी की झांकी एक सुसज्जित रथ पर सवार थी, जिसमें चांदी का पंखा आकर्षण का केंद्र रहा। यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों – दनकौर तिराहा, जीटी रोड, विजयद्वार, चौधरीवाड़ा, वैधवाड़ा, बड़ा बाजार, हनुमान चौक और कबाड़ी बाजार से होते हुए प्राचीन देवी मंदिर, किशन तालाब मंदिर पर संपन्न हुई।
शोभायात्रा के दौरान रास्ते भर श्रद्धालुओं ने फूलों की वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया और प्रसाद वितरण भी किया गया। नगरवासियों ने यात्रा का उल्लासपूर्वक आनंद उठाया।
इस आयोजन में फूल वर्मा, सचिन वर्मा, अर्जुन वर्मा, गौरव वर्मा सहित समाज के कई गणमान्य लोग शामिल हुए।
शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क रहा। भारी संख्या में पुलिस बल और पीएसी की तैनाती की गई थी, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण और भव्य रूप में संपन्न हुआ।