Search

महाशिवपुराण कथा का हुआ शुभारंभ: चंचुला-बिंदुग कथा व पुराण परिचय का रसास्वादन

498 Views

सिकन्दराबाद: नगर के मोहल्ला रामबाड़ा स्थित रामलीला मैदान में आज महाशिवपुराण कथा का शुभारंभ श्रद्धा व भक्तिभाव के साथ किया गया। इस दिव्य आयोजन में कथावाचक शशांक कृष्ण कौशल जी महाराज ने श्रद्धालुओं को शिव महात्म्य का रसास्वादन कराया। उन्होंने चंचुला और बिंदुग की विस्तृत कथा सुनाई, जिससे उपस्थित भक्तगण भाव-विभोर हो गए। कथा के आगे बढ़ते हुए पुराण परिचय तथा बेलपत्र की महिमा का भी विशद वर्णन किया गया।

दीप प्रज्ज्वलन व व्यास पूजन से हुआ कथा का शुभारंभ

कथा का विधिवत शुभारंभ श्री झारखंडेश्वर महादेव श्रृंगार सेवा समिति के अध्यक्ष एवं मुख्य यजमान ने दीप प्रज्ज्वलन व व्यास पूजन के साथ किया। इस अवसर पर समिति के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने कथावाचक महाराज जी का फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया।

विधायक सहित गणमान्य लोगों ने लिया आशीर्वाद

इस शुभ आयोजन में क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मीराज सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए। उन्होंने शशांक कृष्ण कौशल महाराज का फूलमालाओं से सम्मान किया। इसके उत्तर में महाराज जी ने विधायक को पटका पहनाकर व दीर्घायु होने का कवच प्रदान कर शुभ आशीर्वाद दिया।

शिव आरती व महाप्रसाद वितरण

कथा के आखिर में भोलेनाथ की भव्य आरती संपन्न हुई, जिसे क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मीराज सिंह व झारखंडेश्वर महादेव श्रृंगार समिति के पदाधिकारियों ने प्रेमपूर्वक संपन्न कराया। इसके पश्चात महाप्रसाद का वितरण किया गया, जिससे श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक तृप्ति प्राप्त हुई।

इस अवसर पर शैलेन्द्र अवस्थी, नवीन गुप्ता, नितिन वर्मा विशाल चौधरी मुख्य यह यजवान रहे। श्री झारखंडेश्वर महादेव श्रृंगार सेवा समिति के पदाधिकारी सुनील वर्मा, मनोज शर्मा, गौरव गोला, पिंटू शर्मा पवन कुमार (सोनू), बिट्टू गोयल, नरेंद्र कुमार, योगेश वर्मा, पंकज शर्मा, अजय, हितेश, भव्य अग्रवाल सहित अनेक श्रद्धालु एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Spread the love

Published On

Leave a Comment