सिकंदराबाद: बाबू बोधराज कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रेलवे रोड सिकंदराबाद में स्वर्गीय किरण चोपड़ा की दूसरी पुण्य स्मृति के अवसर पर “किरण चोपड़ा मेमोरियल इंटर स्कूल शूटिंग चैंपियनशिप” का भव्य आयोजन किया गया। चार दिवसीय इस प्रतियोगिता में देशभर से 220 बच्चों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों में गज़ब का उत्साह और प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।
प्रतियोगिता के विजेताओं के नाम इस प्रकार रहे:
आईएसएसएफ एयर पिस्टल वर्ग:
- प्रथम स्थान: संस्कृति – ₹11,000 नकद व ट्रॉफी
- द्वितीय स्थान: रश्मिका – ₹7,100 नकद व ट्रॉफी
- तृतीय स्थान: अभय – ₹5,100 नकद व ट्रॉफी
आईएसएसएफ एयर राइफल वर्ग:
- प्रथम स्थान: प्रदीप – ₹11,000 नकद व ट्रॉफी
- द्वितीय स्थान: भूमि – ₹7,100 नकद व ट्रॉफी
- तृतीय स्थान: गौरव – ₹5,100 नकद व ट्रॉफी
एनआर पिस्टल वर्ग:
- प्रथम स्थान: सागर तोमर – ₹7,100 नकद व ट्रॉफी
- द्वितीय स्थान: लक्ष्य – ₹5,100 नकद व ट्रॉफी
- तृतीय स्थान: वंश खेरी – ₹3,100 नकद व ट्रॉफी
एनआर एयर राइफल वर्ग:
- प्रथम स्थान: निखिल – ₹7,100 नकद व ट्रॉफी
- द्वितीय स्थान: ओशीन – ₹5,100 नकद व ट्रॉफी
- तृतीय स्थान: हर्षित – ₹3,100 नकद व ट्रॉफी
सभी प्रतिभागियों ने अनुशासन, समर्पण और उत्कृष्ट निशानेबाजी का परिचय दिया। विद्यालय के डायरेक्टर राम चोपड़ा ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। एजुकेशनल डायरेक्टर विभा चोपड़ा ने प्रतिभागियों के अनुशासन और लक्ष्य के प्रति समर्पण की प्रशंसा की।
प्रधानाचार्य जसविंदर सिंह ने विजेताओं को आशीर्वचन देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। शूटिंग कोच रितेश चौधरी का प्रतियोगिता के आयोजन में विशेष योगदान रहा। आयोजन को सफल बनाने में आदेश सैनी, आसिफ खान, हर्ष भाटी, ध्रुव सिंह और कनन सैनी ने अहम भूमिका निभाई।