Search

बुलंदशहर में प्रेमी युगल ने प्रेम विवाह कर जताया ऑनर किलिंग का खतरा

548 Views

 

बुलंदशहर: खुर्जा कोतवाली क्षेत्र में एक प्रेमी युगल ने अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर प्रेम विवाह किया, जिसके बाद उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इस नवविवाहित जोड़े ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर न केवल अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई, बल्कि लड़की के परिवार पर गंभीर आरोप भी लगाए।

प्यार से शादी तक का सफर

खुर्जा के रहने वाले लड़का-लड़की पिछले कुछ समय से एक-दूसरे से प्रेम करते थे। जब उनके रिश्ते की जानकारी परिवार को हुई, तो लड़की के घरवाले इस रिश्ते के खिलाफ हो गए। उन्हें डर था कि परिवार की इज्जत पर आंच आएगी, इसलिए उन्होंने लड़की पर शादी छोड़ने का दबाव बनाया। लेकिन प्रेमी युगल ने समाज और परिवार की परवाह किए बिना शादी करने का फैसला किया और कोर्ट मैरिज कर ली।

परिवार से मिल रही धमकियां

शादी के बाद जब यह बात लड़की के घरवालों को पता चली, तो उन्होंने नवविवाहित जोड़े को धमकियां देना शुरू कर दिया। लड़की ने वीडियो में बताया कि उसके परिवार वाले उसे और उसके पति को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उनका कहना है कि यह शादी उनकी इज्जत के खिलाफ है, इसलिए वे इसे स्वीकार नहीं करेंगे।

पुलिस से सुरक्षा की गुहार

डर के साये में जी रहे इस नवविवाहित जोड़े ने खुर्जा पुलिस से सुरक्षा की मांग की। उन्होंने अपनी जान माल की रक्षा करने के लिए पुलिस से गुहार लगाई, लेकिन उनकी शिकायत के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद मजबूर होकर उन्होंने हाईकोर्ट का रुख करने का फैसला किया।

हाईकोर्ट की शरण में जाने को मजबूर प्रेमी युगल

पुलिस से निराश होकर नवविवाहित जोड़े ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि अगर भविष्य में उनके साथ कोई अनहोनी होती है, तो उसके जिम्मेदार लड़की के परिवार वाले और पुलिस प्रशासन होंगे। उन्होंने कहा कि वे अपने वैवाहिक जीवन को बचाने और अपनी जान की सुरक्षा के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे।

समाज में ऑनर किलिंग का डर

भारत में ऑनर किलिंग के कई मामले सामने आते रहते हैं, जहां परिवार अपनी झूठी शान और इज्जत के लिए प्रेमी जोड़ों की हत्या कर देते हैं। ऐसे में इस प्रेमी युगल का डर भी जायज है। यह मामला फिर से समाज में ऑनर किलिंग और पारिवारिक दबाव को उजागर करता है, जहां लोग अपनी परंपराओं के चलते अपने ही बच्चों की खुशियों का गला घोंटने को तैयार रहते हैं।

Spread the love

Published On

Leave a Comment