Search

श्री शिव महापुराण कथा से पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली गई

165 Views

सिकंदराबाद: नगर में श्रद्धा और भक्ति का माहौल तब और भी दिव्य हो गया जब श्री झारखंडेश्वर महादेव श्रृंगार सेवा समिति द्वारा श्री शिव महापुराण कथा के शुभारंभ से पूर्व भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालु पारंपरिक वेशभूषा में कलश लेकर यात्रा में शामिल हुए और पूरे नगर में भक्तिमय वातावरण का संचार किया।

कलश यात्रा का शुभारंभ एवं गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति

कलश यात्रा की शुरुआत चैबर की धर्मशाला से हुई, जो विजयद्वार, चौधरीवाड़ा, वैधवाड़ा, बड़ा बाजार, हनुमान चौक, कबाड़ी बाजार से होते हुए कथा स्थल श्री रामलीला मैदान, मौहल्ला रामबाड़ा तक निकाली गई। क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मीराज सिंह एवं पूर्व नगर अध्यक्ष पिंकी वोहरा सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने इस पवित्र आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने बाबा महाकाल की आरती कर इस यात्रा का शुभारंभ किया। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण एवं शास्त्रसम्मत विधियों से भगवान शिव का आह्वान किया गया, जिससे पूरे नगर का वातावरण भक्तिमय हो गया।

श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन एवं विशेष कार्यक्रम

श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन 18 मार्च 2025 से 26 मार्च 2025 तक किया जाएगा। कथा का वाचन प्रसिद्ध अष्टादश पुराण प्रवक्ता हिमगौरव शशांक कृष्ण कौशल महाराज जी करेंगे।

समय: प्रतिदिन सायं 03 बजे से 06 बजे तक

स्थान: श्री रामलीला मैदान, सिकंदराबाद

कथा विषय: भगवान शिव के अद्भुत चरित्र, उनकी महिमा, अवतारों एवं उपदेशों का वर्णन

हवन एवं भंडारे का आयोजन

27 मार्च 2025, गुरुवार को कथा स्थल पर विशाल हवन एवं भंडारे का आयोजन होगा।

समय: प्रातः 09 बजे

विशेष: हवन-पूजन कर भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया जाएगा, जिसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन होगा।

नगर में भक्ति और श्रद्धा का संचार

इस दिव्य आयोजन को लेकर नगरवासियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। श्रद्धालु इस अवसर को पुण्यदायी एवं आध्यात्मिक उन्नति का माध्यम मान रहे हैं। आयोजन समिति ने बताया कि कथा स्थल पर विशेष सजावट, आकर्षक लाइटिंग एवं भव्य मंच का निर्माण किया गया है, जिससे श्रद्धालुओं को दिव्य वातावरण का अनुभव होगा।

श्रद्धालुओं से समिति की अपील

समिति ने सभी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में इस पावन आयोजन में शामिल होने की अपील की है, ताकि सभी भगवान शिव की भक्ति एवं शिव महापुराण के ज्ञान से लाभान्वित हो सकें।

कलश यात्रा में उपस्थित गणमान्य एवं श्रद्धालु

इस कलश यात्रा में समिति के सुनील वर्मा, मनोज शर्मा, नरेंद्र कुमार, पंकज शर्मा, भव्य अग्रवाल, प्रशांत शर्मा, बिट्टू, गौरव गोला, योगेश, कालू, सोनू आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस आयोजन को सफल बनाने में शैलेन्द्र अवस्थी, नितिन वर्मा, जगदीश बजाज, प्रदीप शर्मा, एडवोकेट नितिन गर्ग, नवनीत शर्मा सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

 

Spread the love

Published On

Leave a Comment