Search

नोएडा में अमित शाह की जनसभा में जाम से बचने के लिए पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी देखें, इन रास्तों पर जाने से बचें

Share Now :

WhatsApp
116 Views

गौतमबुद्ध नगर बीजेपी के लिए हाईप्रोफाइल और वीवीआईपी सीट है। यहां से भारतीय जनता पार्टी ने डॉक्टर महेश शर्मा को उम्मीदवार बनाया है। डॉ.महेश शर्मा को चुनाव जीतने के लिए देश के दिग्गज नेता गौतमबुद्ध नगर में आ रहे हैं। शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चुनाव प्रचार और जनसभा को संबोधित करेंगे। मंत्री शाम छह बजे के करीब बॉटनिकल गार्डन में बने हेलीपैड पर उतरेंगे। यहां से सड़क मार्ग से सेक्टर-33 शिल्पहाट तक पहुंचेंगे। जहां जनसभा को संबोधित करेंगे। यातायात पुलिस ने शाम 5 से रात 8 बजे तक ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। इसकी गाइडलाइन ट्रैफिक पुलिस ने जारी कर दी है।

ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

1- सेक्टर-49 छलेरा-आगाहपुर से सेक्टर-18 की ओर जाने वाले ट्रैफिक को छलेरा-सेक्टर-37 अंडरपास के ऊपर से लेफ्ट टर्न कराकर महामाया फ्लाईओवर से गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।

2- सेक्टर 18 से सेक्टर-37-छलेरा की ओर जाने वाले ट्रैफिक को बॉटनिकल गार्डन से पहले यूटर्न कर जीआईपी मॉल, गार्डन गैलेरिया मॉल के सामने से होते हुए गंतव्य कीओर डायवर्ट किया जाएगा।

3- सेक्टर-41 से शशि चौक गोलचक्कर की ओर जाने वाले ट्रैफिक को शशि चौक से पहले थाना सेक्टर-39 की ओर डायवर्ट कर भेजा जाएगा। 

4-एडोब चौराहा से एनटीपीसी,ईस्कॉन मंदिर की ओर जाने वाले ट्रैफिक को एनटीपीसी अंडरपास से होकर आगे भेजा जाएगा। 

5-सेक्टर-60 से एलिवेटिड रोड होकर इस्कॉन मंदिर की ओर उतरने वाले लूप पर ट्रैफिक पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। यहां से ट्रैफिक को सीधे सेक्टर-18 की तरफ भेजा जाएगा।

6-गिझौड़ चौक से इस्कॉन मंदिर की ओर जाने वाले ट्रैफिक को सेक्टर-57 की डायवर्ट कर गंतव्य की ओर भेजा जाएगा। 

7-थाना फेस-तीन, सेक्टर- 67 से एलिवेटड रोड होकर सेक्टर-18 की ओर आने वाला ट्रैफिक सेक्टर-60 अंडरपास के ऊपर से बांयी तरफ मुड़कर सेक्टर-71, 52 होकर गंतव्य की तरफ जा सकेगा। 

8-बॉटनिकल गार्डन, सेक्टर- 37 से जीआईपी मॉल की ओर जाने ट्रैफिक को अट्टा चौक से सेक्टर-18 की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

Spread the love

Published On

Leave a Comment