Search

कुआं पूजन में डांस कर रही महिलाओं की वीडियो बनाने पर मारपीट,5 लोगों को हिरासत में लिया

340 Views
बुलंदशहर: चोला थाना क्षेत्र के गांव कौराली में बुधवार रात एक कुआं पूजन कार्यक्रम के दौरान डीजे पर डांस कर रही महिलाओं का वीडियो बनाने का विरोध करने पर विवाद हो गया। इस दौरान लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला किया गया, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

क्या है पूरा मामला?

गांव निवासी रनपाल के पोते के कुआं पूजन कार्यक्रम में परिवार और रिश्तेदारी की महिलाएं डीजे पर डांस कर रही थीं। इसी दौरान गांव के मोइल, फारूख, फरीद, फिरोज, फरदीन और इन्तयाज नाम के युवक वहां पहुंचे और महिलाओं की वीडियो बनाने लगे। जब परिवार के लोगों ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया।

इस हमले में रनपाल के भतीजे मनीष को सिर पर गंभीर चोटें आईं। जब आसपास के लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो आरोपियों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने वालों को जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने आठ आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रनपाल की तहरीर के आधार पर आठ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इस मामले पर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, “हमें सूचना मिली थी कि कौराली गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट हो रही है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया। फिलहाल 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। आगे की कार्रवाई साक्ष्यों के आधार पर की जाएगी।
क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Published On

Leave a Comment