Search

सेवा पखवाड़ा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का विधायक ने फीता काटकर किया उद्घाटन

263 Views

सिकंदराबाद। विधानसभा क्षेत्र के गांव वैर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सेवा पखवाड़ा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया।

विधानसभा क्षेत्र के गांव वैर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सेवा पखवाड़ा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने फीता काटकर किया।

इस दौरान विधायक ने अपनी आंखों का परीक्षण कराया और मरीजो का हाल-चाल जाना व फलों का वितरण किया। शिविर के दौरान विधायक ने चश्मों का वितरण किया साथ ही उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित की योजनाओं के संबंध में विस्तृत रूप से लोगों को जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड योजना की शुरुआत आज ही के दिन हुई थी। कार्यक्रम के संयोजक डॉ सचिन भाटी, सांसद प्रतिनिधि सुरेश शर्मा, त्रिवेश गुप्ता, सुभाष भाटी, संदीप तेवतिया, अमित अधाना, ऊषा बंसल, कुसुम गौतम, पीतांबर, सुग्रीव सोलंकी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Comment