222 Views
बुलंदशहर। न्यायालय के आदेश के अनुपालन में थाना जहांगीरपुर पुलिस द्वारा निर्णयशुदा 19 मुकदमो से सम्बन्धित अवैध शस्त्र (19 तमंचे / चाकू ) को नष्ट कराया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी खुर्जा दुर्गेश सिंह, क्षेत्राधिकारी खुर्जा वरुण कुमार सिंह, सहायक अभियोजन अधिकारी ललित कुमार व थाना प्रभारी यंग बहादुर मौजूद रहे।