Search

चोरी के धन से खरीदी गई बाइक व मोबाइल नीलाम

606 Views

डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह के आदेश पर हुई नीलामी

सिकंदराबाद। नगर में चोरी किए गए रुपयों से
खरीदी गई बाइक, मोबाइल की कोतवाली में नीलामी की गई। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के गांव बिलसूरी निवासी संदीप नगर निवासी व्यापारी हर्ष अग्रवाल की आढ़त पर नौकरी करता था। अगस्त में संदीप ने आढ़त से व्यापारी के पांच लाख रुपये चोरी कर लिए थे। इसके संबंध में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। घटना के 15 दिन बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी से एक लाख कैश, चोरी के रुपयों से खरीदी गई बाइक, मोबाइल बरामद किया गया था। न्यायालय के आदेश से आरोपी से बरामद बाइक, मोबाइल को जब्त करने की कार्रवाई की गई।

डीएम के आदेश पर बृहस्पतिवार को बाइक, मोबाइल की नीलामी की गई। एसडीएम संतोष कुमार, सीओ पूर्णिमा सिंह, कोतवाली प्रभारी रविरतन सिंह मौजूद रहे। यह नीलामी डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह के आदेश पर हुई।

Spread the love

Published On

Leave a Comment