सिकन्द्राबाद: जुमे की नमाज को शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से एसएसपी श्लोक कुमार ने सिकन्द्राबाद का दौरा किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान एसएसपी श्लोक कुमार ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि नमाज के समय यातायात संचालन को सुव्यवस्थित रखा जाए और संभावित भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष प्रबंध किए जाएं। उन्होंने संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, ड्रोन से निगरानी तथा सीसीटीवी कैमरों की सक्रिय मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
एसएसपी ने कहा कि सामाजिक समरसता बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने आम नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि कोई भी भ्रामक सूचना या अफवाह न फैलाएं और न ही उस पर ध्यान दें।