Search

सिकंदराबाद: अग्रसेन इंटर कॉलेज में क्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

62 Views

सिकंदराबाद के अग्रसेन इंटर कॉलेज में क्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। सात विद्यालयों की छात्र-छात्राओं ने दमखम दिखाते हुए रोमांचक मुकाबलों में हिस्सा लिया।


सिकंदराबाद: क्षेत्रीय स्तर पर खेलों को बढ़ावा देने और छात्रों की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से बुधवार को सिकंदराबाद अग्रसेन इंटर कॉलेज में क्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के सात विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। बालिका वर्ग में अग्रसेन इंटर कॉलेज, स्वामी दयाल भटनागर कन्या इंटर कॉलेज, एसएस इंटर कॉलेज और जैन इंटर कॉलेज की टीमों ने भाग लिया। वहीं, बालक वर्ग में अग्रसेन इंटर कॉलेज, एमएस इंटर कॉलेज, जैन इंटर कॉलेज, श्याम सिंह इंटर कॉलेज, श्रीकृष्णा इंटर कॉलेज, भजनपाल भाटी इंटर कॉलेज ककोड़ और दयानंद चौबीस इंटर कॉलेज मोहना के खिलाड़ियों ने कबड्डी के मैदान में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

खिलाड़ियों ने दमखम दिखाते हुए रोमांचक मुकाबले खेले और अपनी टीम के लिए जीत दिलाने के लिए भरपूर प्रयास किए। प्रतियोगिता के दौरान छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन खेल कौशल और टीम भावना का परिचय देते हुए दर्शकों की तालियां बटोरीं।

क्रीड़ा प्रभारी मनीष नागर ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों में खेल भावना का विकास होता है और उनमें आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का उत्साह भी बढ़ता है। उन्होंने कहा कि कॉलेज समय-समय पर ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों को आगे बढ़ने का अवसर देता रहेगा।


क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Leave a Comment