सिकंदराबाद की एमएस इंटर कॉलेज की अंडर-17 छात्राओं ने हॉकी के मेजर ध्यान चंद खेल दिवस पर आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया।
सिकंदराबाद: हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद के जन्म दिवस 29 अगस्त (खेल दिवस) के अवसर पर जिला खेल अधिकारी के निर्देशानुसार आयोजित कार्यक्रम में एमएस इंटर कॉलेज, सिकंदराबाद की अंडर-17 छात्राओं ने कबड्डी प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया।
राजकीय स्टेडियम, युमनापुरम, बुलंदशहर में आयोजित इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस जीत में कॉलेज की छात्राओं को प्रधानाचार्य मोहम्मद रिजवान, कोच मुकेश शर्मा, और इशरत की देखरेख एवं मार्गदर्शन मिला।
प्रधानाचार्य मोहम्मद रिजवान ने कॉलेज के मैदान में छात्राओं को बधाई दी और इस सफलता का श्रेय पूरी टीम और स्टाफ को दिया। इस अवसर पर सभी स्टाफ और छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।