पहासू थाना पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई, लुटेरे राजीव जोशी को पैर में गोली लगने के बाद दबोचा गया
बुलंदशहर: जनपद बुलंदशहर के थाना पहासू क्षेत्र में सोमवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब पुलिस और स्वाट टीम ने मुठभेड़ के बाद एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान राजीव जोशी पुत्र छोटेलाल, निवासी मोहल्ला सराय झाँझन, सिकंदराबाद (बुलंदशहर) के रूप में हुई है।
घटना जटौला नहर पुलिया के पास की है, जहां पुलिस संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक स्कूटी सवार संदिग्ध व्यक्ति बरौली की ओर से आता दिखाई दिया। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए पलड़ा झाल की ओर भागने की कोशिश की।
पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए पीछा किया और घेराबंदी की। खुद को घिरता देख आरोपी ने एक बार फिर पुलिस पर जानलेवा हमला करने की नीयत से फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी गोली चलाई। फायरिंग में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
बरामद सामग्री:
- एक 30 बोर की पिस्टल
- दो खोखा कारतूस
- होंडा एक्टिवा स्कूटी (नंबर: यूपी 13 AZ 4827)