सिकंदराबाद: जे एस (पी.जी.) कॉलेज, सिकंदराबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के पंचम दिवस की शुरुआत कार्यक्रम अधिकारी पुनीत यादव एवं स्वयंसेवकों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत के सामूहिक गायन से की गई। इस अवसर पर शिविर के प्रतिभागियों ने सेवा भावना को आत्मसात करने की प्रतिज्ञा दोहराई।
शिविर के प्रथम सत्र में स्वयंसेवकों ने मोहल्ला झारखंडी में महिला सुरक्षा और सशक्तीकरण को लेकर जागरूकता रैली निकाली। इस अभियान में कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर स्वप्ना उप्रेती ने भी भाग लिया और स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया। रैली के दौरान स्वयंसेवकों ने महिला सुरक्षा और सशक्तीकरण को लेकर नारे लगाए तथा नागरिकों को इस विषय पर जागरूक किया। इसके साथ ही, स्वयंसेवकों ने समाज में महिलाओं के अधिकारों की रक्षा और उन्हें सशक्त बनाने के लिए अपने दायित्वों को निभाने की शपथ भी ली।
बौद्धिक सत्र में विषय विशेषज्ञों ने साझा किए विचार
शिविर के बौद्धिक सत्र में डॉ.मुजफ्फर हुसैन ने महिला सुरक्षा और सशक्तीकरण की आवश्यकता पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि समाज की प्रगति के लिए महिलाओं को सुरक्षित वातावरण और समान अवसर प्रदान करना अनिवार्य है। इसके बाद डॉ.कृपा शंकर यादव ने विषय को आगे बढ़ाते हुए महिला सशक्तीकरण के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला और इस दिशा में समाज की भूमिका पर विचार प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम के अंत में स्वयंसेवकों ने महिला सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को लेकर अपने विचार व्यक्त किए और संकल्प लिया कि वे समाज में जागरूकता लाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।