सिकंदराबाद के दयावती दीवान सिंह शुक्ल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में दो दिवसीय प्रान्तीय विज्ञान मेले का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि प्रदीप गुप्ता और विधायक लक्ष्मीराज ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। छात्रों ने विज्ञान मॉडल प्रदर्शित कर अपनी प्रतिभा दिखाई।
सिकंदराबाद : दयावती दीवान सिंह शुक्ल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में दो दिवसीय प्रान्तीय विज्ञान मेले का शुभारंभ धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम में प्रान्तीय संगठन विद्या भारती पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रदीप गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे, जबकि क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मीराज विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।
मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रदीप गुप्ता, विधायक लक्ष्मीराज, प्रधानाचार्य राजीव गुप्ता व समिति पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। अतिथियों का स्वागत पटका पहनाकर किया गया। इस दौरान विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर मंत्रोच्चारण से वातावरण को मंगलमय बना दिया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने छात्रों द्वारा तैयार किए गए विज्ञान मॉडल्स का अवलोकन किया और उनकी सराहना की। मेले में विभिन्न नवाचारपूर्ण प्रयोग और मॉडल प्रदर्शित किए गए, जिनसे विद्यार्थियों की वैज्ञानिक प्रतिभा झलकती नजर आई।
मौके पर बड़ी संख्या में शिक्षक, विद्यार्थी और विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा। विज्ञान मेले के पहले दिन छात्रों में उत्साह और जोश देखने को मिला।