ककोड़: नगर में रामनवमी के अवसर पर नवरात्रि की नवमी तिथि पर मां काली की भव्य शोभायात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली गई। यह शोभायात्रा रविवार रात्रि 7 बजे गोकुल मंदिर से प्रारंभ हुई, जो नगर के प्रमुख बाजारों और मार्गों से होते हुए प्राचीन शिवालय देवी मंदिर पर सम्पन्न हुई।
शोभायात्रा का शुभारंभ भाजपा क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मी राज सिंह व नगर पंचायत चेयरमैन मोहित सिंघल ने भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष आरती कर एवं नारियल फोड़कर किया। प्रारंभ के साथ ही जोरदार आतिशबाजी ने समूचे वातावरण को भक्तिमय कर दिया।
इस भव्य शोभायात्रा में कुल 30 झांकियों और आइटम्स का समावेश किया गया। भगवान गणेश की झांकी के साथ शुरू हुई यात्रा में बाबा महाकाल, बाबा खाटू श्याम, माता रानी, बागेश्वर धाम की झांकियों के अलावा मां काली के अखाड़े भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। डीजे और बैंड-बाजों की मधुर धुनों पर भक्तजन झूमते, नाचते नजर आए।
शोभायात्रा के मार्ग में नगरवासियों ने जगह-जगह स्वागत द्वार बनाकर भव्य स्वागत किया। कमेटी की ओर से विशिष्ट अतिथियों और सहयोगियों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित भी किया गया।
महाकाली अखाड़ों में युवाओं ने दिखाई दमदार प्रस्तुति
अखाड़ों में युवाओं ने तलवारबाजी, लाठी-डंडों से जबरदस्त करतब दिखाए, जिसे देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़े रहे।
झांकियों ने लूटी महफिल
इस धार्मिक शोभायात्रा में बाबा महाकाल और बाबा खाटू श्याम की झांकियां विशेष आकर्षण रहीं। श्रद्धालु इन झांकियों के समक्ष रुक-रुककर दर्शन करते रहे और जयघोष करते हुए आगे बढ़ते रहे।
प्रशासन रहा सतर्क
शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। कोतवाली प्रभारी उपेंद्र सिंह के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हो सका।
विशेष उपस्थिति:
इस अवसर पर विधायक लक्ष्मीराज सिंह, चेयरमेन मोहित सिंघल, सभासद मोहित सिंहल, पंकज सैनी, सुभाष सिंघल, बबलू, बूचा सिंह महाराज, विजय सिंघल, लोकेश, विकास आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।