Search

बुलंदशहर: त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त निर्देश: डीएम

659 Views
बुलंदशहर: आगामी त्योहारों को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। मंगलवार को जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारी, नगर निकाय अधिकारी,थाना प्रभारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

बैठक में डीएम श्रुति ने साफ तौर पर कहा कि त्योहारों पर यदि किसी ने भी शांति व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश की, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए और लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

विशेष सफाई अभियान और बिजली-पानी की व्यवस्था

डीएम ने नगर निगम और अन्य संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि होली और रमजान से पहले विशेष सफाई अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि शहर की सड़कों, बाजारों और धार्मिक स्थलों के आसपास साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो।

इसके अलावा, होली के दौरान पानी और बिजली की आपूर्ति सुचारू रखने के निर्देश दिए गए। रमजान के महीने में भी मुसलमानों को इफ्तार और सहरी के समय किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा गया।

अवैध शराब और अराजक तत्वों पर कड़ी नजर

शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुख्य मार्गों पर स्थित शराब की दुकानों को होली और शोभा यात्रा के दौरान बंद कराने के निर्देश दिए गए। डीएम ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में सख्ती से पालन करने को कहा।

एसएसपी श्लोक कुमार ने पुलिस प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जाए। ताकि कोई भी अराजक तत्व भ्रामक या भड़काऊ संदेश फैलाकर माहौल खराब न कर सके। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस का पालन किया जाए और संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए।

मंदिर-मस्जिदों की सुरक्षा व्यवस्था होगी कड़ी

त्योहारों के दौरान धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए। मंदिर, मस्जिद और अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों पर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा, ड्रोन कैमरों से भीड़भाड़ वाले इलाकों की निगरानी की जाएगी, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

निराश्रित पशुओं को गोशाला भेजने के निर्देश

बैठक में डीएम ने यह भी कहा कि सड़कों पर घूम रहे आवारा और निराश्रित पशुओं को पकड़कर गोशालाओं में भेजा जाए। इससे यातायात बाधित नहीं होगा और दुर्घटनाओं की संभावना भी कम होगी। नगर निगम को इस कार्य के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।

शहरवासियों से सहयोग की अपील

अंत में डीएम ने शहरवासियों से अपील की कि वे शांति और सौहार्द्र बनाए रखें, अफवाहों पर ध्यान न दें और यदि कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

उन्होंने कहा कि प्रशासन हर स्तर पर मुस्तैद है, ताकि त्योहारों को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया जा सके।

Spread the love

Published On

Leave a Comment