सिकंदराबाद। तहसील सभागार का नवीनीकरण होने पर बुधवार को छोटी-छोटी स्कूली छात्राओं ने जिलाधिकारी को तिलक लगाकर अभिनंदन किया। वही कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक गीत गाकर डीएम का स्वागत किया। जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने शिला पट का भी अनावरण किया। इस मौके पर एसडीएम ने डीएम व एडीएम को बुके देकर स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने चुनावो को निर्भीगन व शांतिपूर्ण तरीके से कराये जाने के लिए सम्पूर्ण तहसील स्टॉफ व संबंधितों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उन्होंने तहसील परिसर में वृक्षारोपण किया। एडीएम प्रशासन प्रशांत कुमार, उपजिलाधिकारी रेनू सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी पूर्णिमा सिंह ने पौधा रोपण किया।
एसडीएम ने कहा कि पौधारोपण करने से पर्यावरण शुद्ध रहता है। पौधारोपण के साथ-साथ उनकी देखभाल भी जरूरी है। इसलिए सभी पौधों की देखभाल करें तथा पर्यावरण संरक्षण में अपनी सहभागिता करें।
कार्यक्रम के दौरान बालेन्द्रूभूषण वर्मा सहित तहसील स्टाफ़ व नगरपालिका के अधिकारी उपस्थित रहे।