सिकंदराबाद। सरस्वती नगर स्थित सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में वार्षिक परीक्षा परिणाम एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. पूनम सिंह (वरिष्ठ महिला चिकित्साधिकारी, राजकीय चिकित्सालय सिकंदराबाद) द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ.पूनम सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सफलता का मार्ग असफलताओं से होकर ही गुजरता है। जिस प्रकार सूर्य स्वयं जलकर प्रकाश फैलाता है, उसी प्रकार अथक प्रयास से ही सफलता प्राप्त होती है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य रघुवीर सिंह वर्मा ने परीक्षा परिणामों की घोषणा करते हुए बताया कि रिया भारद्वाज ने 99.05 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय की टॉपर बनी और विद्यालय का नाम रोशन किया। इसके साथ ही नेहा, अंश भारद्वाज, भूमिका शर्मा, मयंक भारद्वाज, लक्ष्य यादव, तरुण सिंह, नितेश यादव, रिंकी सोलंकी, प्रीत, हिमांशु और श्रेयांश अपने-अपने वर्ग में प्रथम स्थान पर रहे।
सभी मेधावी छात्रों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रीति त्यागी ने किया, और अंत में प्रधानाचार्य रघुवीर सिंह वर्मा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक नवीन गुप्ता, मंचासीन अतिथि जगदीश गोयल, पंकज आर्य,डॉ. धर्मवीर, अनिरुद्ध शास्त्री, पूरनदत्त शर्मा (प्रधानाचार्य) बसंती देवी सहित समस्त शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रबंधक नवीन गुप्ता द्वारा मुख्य अतिथि डॉ.पूनम सिंह को पटका पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वही विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया।