सिकंदराबाद: सिकंदराबाद क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर चिराग फिलिंग स्टेशन पर बोतल में पेट्रोल न देने पर पांच दबंग युवकों ने पंप सेल्समैन के साथ मारपीट कर दी। घटना हाईवे-34 स्थित ईदगाह के पास की है, जो पास में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए पांचों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है।
क्या है मामला?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर के समय पांच युवक बाइक से आए और पेट्रोल की बोतल भरवाने की जिद करने लगे। पंपकर्मी ने नियमों का हवाला देते हुए पेट्रोल देने से इनकार कर दिया, जिससे नाराज होकर युवकों ने गाली-गलौज करते हुए उसकी पिटाई शुरू कर दी।
पुलिस ने दिखाई तत्परता
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को पकड़कर हिरासत में लिया। क्षेत्राधिकारी पूर्णिमा सिंह ने बताया कि मामला गंभीर है, CCTV फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पहले भी हो चुकी है बड़ी घटना
गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले जेवर रोड स्थित सावन फिलिंग स्टेशन पर पेट्रोल न देने के विवाद में पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। लगातार हो रही इन घटनाओं से जिलेभर के पेट्रोल पंप संचालकों और कर्मचारियों में भय का माहौल है।