Search

सिकंदराबाद: टप्पेबाज और चेन स्नैचर लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़, एक घायल, एक गिरफ्तार

151 Views

सिकंदराबाद: शेरपुर कट पर बुधवार देर रात पुलिस और टप्पेबाजी व चेन स्नैचिंग करने वाले शातिर लुटेरों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से विजयनगर निवासी शातिर बदमाश गुल मोहम्मद घायल हो गया। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।

घायल बदमाश का साथी अखलाक को भी पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अन्य लुटेरा अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस की कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी है।

मौके से पुलिस ने एक तमंचा, ज़िंदा और खोखा कारतूस, दो जोड़ी चुराए गए कुंडल और एक बाइक बरामद की है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार बदमाशों पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से पुलिस को चकमा देते आ रहे थे।

 

सिकंदराबाद पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में लगातार हो रही टप्पेबाजी और चैन स्नेचिंग की घटनाओं के बाद सक्रियता बढ़ाई गई थी। इसी दौरान सूचना के आधार पर शेरपुर कट के पास संदिग्धों को रोका गया, जहां मुठभेड़ हुई।

Spread the love

Published On

Leave a Comment