Search

सिकंदराबाद पुलिस ने शातिर चोर को चोरी की बैटरी सहित किया गिरफ्तार

144 Views

सिकंदराबाद। कोतवाली पुलिस ने एक अहम सफलता हासिल करते हुए जेवर तिराहा के पास से एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान चांद पुत्र इब्राहिम, निवासी मोहल्ला झारखंडी, सिकंदराबाद के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से चोरी की एक बैटरी बरामद की है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी पहले भी चोरी की घटनाओं में शामिल रहा है और इलाके में बैटरी चोरी की कई शिकायतें दर्ज थीं। फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वह यह बैटरी कहां से और कैसे चुराई थी तथा क्या वह किसी बड़े चोरी गिरोह का हिस्सा है।

Spread the love

Published On

Leave a Comment