Search

सिकंदराबाद नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप दीक्षित का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया

291 Views

सिकंदराबाद: नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप दीक्षित का जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मोहल्ला काजीवाड़ा स्थित केशव राम दीक्षित के आवास पर संपन्न हुआ। जन्मदिन समारोह में नगर के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और उन्हें बधाई दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ए. पी. गुप्ता ने की, जबकि संचालन विजय स्वरूप राही ने किया। नगर पालिका परिषद के सभी सभासद इस मौके पर उपस्थित रहे। इसके अलावा नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी, समाजसेवी और गणमान्य नागरिक भी इस खुशी के अवसर पर मौजूद रहे।

भव्य आतिशबाजी और सांस्कृतिक कार्यक्रम

कार्यक्रम में शानदार आतिशबाजी की गई, जिससे पूरे क्षेत्र में रोशनी और खुशियों का माहौल बना रहा। जन्मदिन के अवसर पर  केक काटा गया और उपस्थित लोगों के बीच मिठाइयाँ बांटी गईं।

 

नगर के विकास में योगदान को किया गया सराहा

इस अवसर पर वक्ताओं ने नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप दीक्षित के नगर के विकास में दिए गए योगदान की सराहना की। सभासदों और अन्य गणमान्य नागरिकों ने उनके नेतृत्व की प्रशंसा की और कहा कि उनके कार्यकाल में नगर ने तेजी से प्रगति की है। उन्होंने सड़क, जल आपूर्ति, सफाई और अन्य बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किए हैं।

नगरवासियों ने दी शुभकामनाएँ

नगर के प्रमुख नागरिकों, व्यापारियों और समाजसेवियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और प्रदीप दीक्षित को जन्मदिन की बधाइयाँ दीं। इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ नागरिकों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और आशा व्यक्त की कि वे आगे भी नगर के हित में कार्य करते रहेंगे।

समारोह के अंत में नगर पालिका अध्यक्ष ने सभी उपस्थित नागरिकों का आभार व्यक्त किया और विश्वास दिलाया कि वे नगर के विकास के लिए लगातार कार्य करते रहेंगे।

क्या आप सिकंदराबाद नगर पालिका के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से संतुष्ट है?
Spread the love

Published On

Leave a Comment