Search

सिकंदराबाद: ग्राम बिलसूरी में बन रहे स्टेडियम का विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने किया निरीक्षण

283 Views

सिकंदराबाद:  ग्राम बिलसूरी में निर्माणाधीन खेल स्टेडियम का निरीक्षण क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने बताया कि इस स्टेडियम में युवाओं के लिए सभी आवश्यक खेल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य गांव-गांव तक खेल गतिविधियों को बढ़ावा देना है, ताकि युवा पीढ़ी को नशे से दूर कर खेलों की ओर प्रेरित किया जा सके।

सिकंदराबाद: ग्राम बिलसूरी में बन रहे स्टेडियम का विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने किया निरीक्षण

उन्होंने विश्वास जताया कि इस स्टेडियम के बनने से क्षेत्र के कई गांवों के युवाओं को खेल प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा। इससे ग्रामीण अंचल में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और युवा स्वस्थ जीवन की ओर अग्रसर होंगे।

सिकंदराबाद: ग्राम बिलसूरी में बन रहे स्टेडियम का विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने किया निरीक्षण

इस अवसर पर विशाल चौहान, दीपक गोयल, प्रदीप शर्मा, अशोक वरुण, मोहन शर्मा, विजेंद्र कुमार एवं अरुण प्रजापति सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

क्या आप सिकंदराबाद नगर पालिका के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से संतुष्ट है?
Spread the love

Published On

Leave a Comment