Search

राजभवन लखनऊ में राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के साथ रात्रिभोज में सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मीराज सिंह हुए सम्मिलित

802 Views
लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के राजभवन में शुक्रवार को एक भव्य रात्रिभोज का आयोजन किया गया,जिसमें प्रदेश के विधायकों और मंत्रियों ने भाग लिया। इस महत्वपूर्ण आयोजन की मेजबानी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

राजभवन में आयोजित इस विशेष आयोजन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सभी दलों के नेताओं ने एक साथ शिरकत की, जिससे राजनीति से इतर एक सौहार्दपूर्ण माहौल देखने को मिला। इस रात्रिभोज में सिकंदराबाद के विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और इसे राजनीति में आपसी संवाद और समरसता को बढ़ाने की दिशा में एक सकारात्मक पहल बताया।

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे, अपना दल और आरएलडी के प्रतिनिधि सहित उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य भी शामिल हुए।

सभी 403 विधायकों और 56 मंत्रियों को इस रात्रिभोज में आमंत्रित किया गया था, जिससे यह आयोजन आपसी संवाद और सौहार्द का प्रतीक बन गया। राजनीतिक मतभेदों से परे यह कार्यक्रम राज्य के विकास और सहयोगी राजनीति को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Spread the love

Published On

Leave a Comment