बुलंदशहर: सिकंदराबाद तहसील क्षेत्र में बिना अनुमति के हो रहे धार्मिक निर्माणों और गतिविधियों को लेकर सिकंदराबाद जागरण मंच ने शुक्रवार को उपजिलाधिकारी, सिकंदराबाद को ज्ञापन सौंपा। मंच ने ज्ञापन में आरोप लगाया कि क्षेत्र में कुछ तत्वों द्वारा मकानों को धार्मिक स्थलों में बदला जा रहा है, जिससे सांप्रदायिक सौहार्द्र और आंतरिक सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हो रहा है।
ज्ञापन में मंच ने बताया कि सिकंदराबाद तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों व नगर क्षेत्रों में बिना अनुमति मस्जिद, ईदगाह और मदरसों का निर्माण किया जा रहा है। कुछ स्थानों पर पुराने मकानों को अंदर से मस्जिद या नमाजगाह में बदल दिया गया है, जिनमें सामूहिक नमाज पढ़ी जा रही है।
प्रमुख संदिग्ध स्थानों में शामिल हैं:
पिलखनवाली: कब्रिस्तान में कमरे का निर्माण
चंदेरू गांव: मस्जिद का पूर्ण निर्माण, ईदगाह की दीवारों का निर्माण
पीर बियाबानी: मस्जिद निर्माण का प्रयास
वीरखेड़ा, बिलसुरी, सलेमपुर जाट: मकानों में सामूहिक नमाज
गुर्जर कॉलोनी (सिकंदराबाद नगर): मकान को मस्जिद में बदलना, मदरसा संचालन
ज्ञापन में मंच ने कहा कि इन गतिविधियों से जनपद की अखंडता, सामाजिक समरसता व सुरक्षा को गंभीर खतरा उत्पन्न हो सकता है। उन्होंने मांग की कि ऐसे सभी निर्माणों की जांच कर इन्हें ध्वस्त किया जाए या सील किया जाए, साथ ही जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।
ज्ञापन में यह भी चेतावनी दी गई कि यदि इस पर तत्काल सख्त कदम नहीं उठाया गया, तो जिले के अन्य क्षेत्रों में भी इस तरह की संवेदनशील गतिविधियों को बढ़ावा मिल सकता है, जो भविष्य में और भी गंभीर स्थिति उत्पन्न कर सकती है।
जागरण मंच ने प्रशासन से जनहित,देशहित और क्षेत्रीय शांति बनाए रखने के लिए शीघ्र कदम उठाने की अपील की है। इस मौके पर रविंद्र शर्मा,नरेंद्र राठी, मोहित,गौरव सोलंकी,गौरव भाटिया,प्रशांत,रतनवीर, मोहन सैनी,सौरभ गुर्जर,अभिषेक भाटी,मनीष,दिनेश, हरीश,शिवम,अंकित परमार,अनुज चौधरी,मनोज चौधरी,प्रवीण के अलावा संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।