Search

समस्याओं को लेकर सिकन्दराबाद जागरण मंच ने उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

228 Views

सिकंदराबाद जागरण मंच ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

सिकंदराबाद: नगर क्षेत्र में समस्याओं को लेकर सिकन्दराबाद जागरण मंच ने एसडीएम कोर्ट स्थित तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी संतोष जगराम को 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया। जिसमें पशुओं का अवैध कटान से लेकर खुलेआम सड़कों पर मीट की बिक्री करने वालों पर कठोर कार्रवाई,सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का हवाला देते हुए धार्मिक स्थलों पर खुलेआम मानक के विरुद्ध लाउडस्पीकर बजाए जाने पर कार्यवाही, सभी धार्मिक स्थलों पर बिजली कनेक्शन की जांच करने से लेकर सभी धार्मिक स्थलों पर प्रीपेड मीटर लगाए जाने की कार्यवाही के संबंध में ज्ञापन दिया गया। वहीं इन शिकायतों से अलग सिकंदराबाद क्षेत्र के होटलों में वेश्यावृत्ति होने के कारण अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का शरण समेत नगर के मुख्य मार्गों पर हो रहे अवैध अतिक्रमण पर भी प्रतिबंध कर कार्रवाई किये जाने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने जल्द से जल्द समस्याओं के निस्तारण की मांग की। इस अवसर रविंद्र शर्मा, विनीत पंवार,जितेंद्र भाटी,मोहन सैनी,प्रशांत, चिंटू,प्रदीप शर्मा,अंकित,मोहित मौजूद रहे।
Spread the love

Published On

Leave a Comment