Search

सिकंद्राबाद: अवैध तमंचे और चाकू का किया गया विनष्टीकरण,192 तमंचे और चाकू का किया गया विनष्टीकरण

359 Views
जिलाधिकारी के आदेश पर कराई गई विनष्टीकरण की कार्रवाई,सिकंद्राबाद में कराई गई कार्रवाई

सिकंदराबाद: कोतवाली में पुलिस ने अवैध 192 तमंचे और चाकुओं का भी विनष्टीकरण किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। यह अवैध तमंचे लंबित मामलों के निस्तारण के बाद पुलिस ने किए। इस दौरान तहसील के अधिकारी भी मौजूद रहे तथा वीडियोग्राफी भी कराई गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार द्वारा जनपद में लम्बित मालो के निस्तारण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर शंकर प्रसाद के कुशल निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक सिकन्द्राबाद पूर्णिमा सिंह के निकट पर्यवेक्षण व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि रतन सिंह थाना सिकन्द्राबाद के नेतृत्व में थाना मालगृह में दाखिल कुल 192 माल मुकदमाती (तमंचा / चाकू) को जिलाधिकारी बुलन्दशहर के द्वारा गठित टीम तहसीलदार सिकन्द्राबाद धर्मवीर भारती, क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राबाद पूर्णिमा सिंह के समक्ष कटर के माध्यम से कटवाकर तथा घन से पिटवाकर तथा कारतूसो को बोरखैल (शंकर गड्ढा) करीब 6 फीट गहरा खुदवाकर आग जलाकर नियमानुसार विनिष्टीकरण करते हुए विडियोग्राफी करायी गयी तथा मानको का पूर्ण रूप से पालन किया गया।

सिकंद्राबाद: अवैध तमंचे और चाकू का किया गया विनष्टीकरण,192 तमंचे और चाकू का किया गया विनष्टीकरण

 

Spread the love

Published On

Leave a Comment