सिकंदराबाद: रक्षाबंधन का पर्व जहां भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है, वहीं यह पर्व समाज के प्रति कर्तव्यबोध और सांस्कृतिक मूल्यों की शिक्षा देने का अवसर भी बनता जा रहा है। इसी भावना को साकार करते हुए विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के अंतर्गत संचालित सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, सिकंदराबाद की छात्राओं ने गुरुवार को तहसील परिसर पहुंचकर अधिकारियों और कर्मचारियों को रक्षासूत्र बांधा।
छात्राओं ने एसडीएम दीपक कुमार पाल, वरिष्ठ अधिवक्ता हरेंद्र यादव, चिकित्सक अधीक्षक डॉ. राजेश, नगर पालिका चेयरमैन डॉ. प्रदीप दीक्षित, स्टेट बैंक मैनेजर के.पी. सिंह, बैंक स्टाफ एवं अन्य कर्मचारियों को राखी बांधकर उनका मुंह मीठा कराया और उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की।
इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने बच्चियों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। तहसील परिसर रक्षाबंधन के इस आयोजन में एक पारिवारिक वातावरण में बदल गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य राम कारण सिंह दक्ष, वरिष्ठ आचार्या शशिबाला, सहायक आचार्या स्नेहिल गौड़ भी उपस्थित रहीं और छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
यह आयोजन न केवल छात्राओं के लिए एक यादगार अनुभव बना, बल्कि समाज में संस्कार, सम्मान और सेवा भावना के संदेश को भी मजबूती प्रदान करता है।