सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्री कर्मचारी ने कहासुनी के बाद दो साथियों पर चाकू से हमला कर दिया। एक की हालत गंभीर, आरोपी फरार। पुलिस जांच में जुटी।
सिकंदराबाद : औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री श्रमिक ने अपने दो साथियों पर चाकू से हमला कर दिया। घटना में दोनों युवक घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल एक युवक को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, मिथलेश पुत्र नन्ने निवासी तिल की मढैया और विकास पुत्र अमरसिंह निवासी औद्योगिक क्षेत्र की सरकारी कॉलोनी, सिकंदराबाद की एक आरएमजी टू फैक्ट्री में कार्यरत हैं। दोनों मूल रूप से क्रमशः जिला शाहजहांपुर के गांव कुहरा और चित्सौना गांव, जनपद बुलंदशहर के रहने वाले हैं।
मिथलेश के पिता नन्ने, जो स्वयं भी फैक्ट्री में कार्यरत हैं, ने बताया कि शाम को काम के बाद मिथलेश और विकास बिरयानी खाने के लिए पास ही एक ठेले पर गए थे। वहीं, फैक्ट्री में काम करने वाला एक अन्य श्रमिक वहां पहुंचा और कहासुनी करने लगा। अचानक आरोपी ने मिथलेश की गर्दन पर पीछे से चाकू से हमला कर दिया। बचाव में आए विकास पर भी गर्दन पर वार कर उसे घायल कर दिया।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद दोनों को राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद विकास को घर भेज दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल मिथलेश को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
चौकी प्रभारी रघुवीर सिंह ने बताया कि अभी तक पीड़ित पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
आरोपी घटना के बाद चाकू समेत मौके से फरार हो गया है।