Search

सिकंदराबाद में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, चार ट्रॉली सामान जब्त, वसूला शुल्क

436 Views
सिकंदराबाद नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. प्रदीप दीक्षित के निर्देश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। टीम ने चार ट्रॉली सामान जब्त किया और 8000 का शमन शुल्क वसूला।

सिकंदराबाद: नगर में बढ़ते अवैध अतिक्रमण को लेकर गुरुवार को नगर पालिका की ओर से विशेष अभियान चलाया गया। यह अभियान नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. प्रदीप दीक्षित के निर्देश पर चलाया गया, जिसकी शुरुआत बाजार माधोदास स्थित दीक्षित हॉस्पिटल से हुई। अभियान के दौरान प्रमुख बाजारों, चौराहों और सड़कों पर फैले अतिक्रमण को हटाया गया।

नगर पालिका की टीम ने मोहल्ला अंसारियान में लग रही अवैध पैठ को हटवाया और फिर गुलावटी रोड, चट्टू चौराहा, चौधरीवाड़ा, सब्जी मंडी, काजीवाड़ा, बड़ा बाजार, हनुमान चौक होते हुए कबाड़ी बाजार तक कार्रवाई को अंजाम दिया।

इस दौरान सफाई निरीक्षक राजेंद्र सिंह, संजय चौहान, मूलचंद शर्मा के साथ नगर पालिका टीम और सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए बाउंसरों की भी तैनाती की गई थी। अभियान के अंतर्गत लगभग चार ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर बेंच, बांस, बोर्ड, तख्त, पाइप जैसे अतिक्रमण में प्रयुक्त सामान को जब्त किया गया।

नगर पालिका टीम ने मौके पर ही करीब 8,000 रुपये का शमन शुल्क भी वसूला। नगर पालिका प्रशासन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि अगली बार किसी भी प्रकार का अतिक्रमण मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

नगर प्रशासन ने सभी दुकानदारों और व्यापारियों से अपील की है कि वे अपने सामान को दुकान की निर्धारित सीमा में ही रखें और सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण न करें। नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध कठोर कदम उठाए जाएंगे।

Poll not found
Spread the love

Published On

1 thought on “सिकंदराबाद में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, चार ट्रॉली सामान जब्त, वसूला शुल्क”

  1. क्या दीक्षित हॉस्पिटल के बाहर सड़क पर पार्किंग के रूप में खादी मोटरसाइकिलों के अतिक्रमण की शृंखला में नहीं आती है? उन पर कोई कार्यवाई नहीं है तथा अस्पताल प्रबंधन के पास पार्किंग का कोई संसाधान नहीं है… आम जनता को बस परेशान करना पालिका वालो का काम है

    Reply

Leave a Comment