सिकंदराबाद: विद्युत वितरण खंड सिकंदराबाद की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 220 केवी जोखाबाद उपकेंद्र पर मेंटेनेंस कार्य के चलते बुधवार, 24 सितंबर 2025 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक नगर और आसपास के कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
इस दौरान तिलबेगमपुर, सावली, हृदयपुर, अन्धैल, जोखाबाद, शेरपुर, नई तहसील, पुरानी तहसील, बड़ा बाजार, होली मेला रोड, दनकौर रोड, गुलावठी रोड, हाई-वे, जेवर बस स्टैंड, अन्सारीयान, गोरखी गद्दीबाड़ा, नई बस्ती, सरकारी बस स्टैंड, एस.डी.एम कोर्ट, खत्रीवाड़ा, हीरा कॉलोनी, कायस्थवाड़ा, सरावगीवाड़ा, भटपूरा, रामवाड़ा, सिकंदराबाद कस्बा, औद्योगिक क्षेत्र सहित कई इलाकों में बिजली गुल रहेगी।
विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपने दैनिक कार्य समय से पहले निपटा लें और आपूर्ति बाधित रहने के दौरान धैर्य बनाए रखें। विभाग ने असुविधा के लिए खेद भी जताया है।