सिकंदराबाद के राधाकुंज कॉलोनी में अखंड ज्योत के दौरान डीजे पर नाचते समय कहासुनी से विवाद बढ़ा। दोनों पक्षों में मारपीट और पथराव हुआ, छह लोग घायल हुए और कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने मौके से वाहन जब्त कर जांच शुरू की।
सिकंदराबाद: राधाकुंज कॉलोनी में सोमवार शाम मां की अखंड ज्योत निकालने के दौरान डीजे पर नाचने को लेकर कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते बवाल में बदल गई। दो पक्षों के बीच मारपीट और पथराव हो गया। घटना में एक पक्ष के छह लोग घायल हो गए, जबकि आक्रोशित लोगों ने दूसरे पक्ष के वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
घटना सोमवार शाम करीब 6:20 बजे की है। राधाकुंज कॉलोनी में अखंड ज्योत डीजे के साथ निकाली जा रही थी। इसी दौरान डीजे पर नाचते वक्त पड़ोसी ऋषभ ने सौरभ के गले से पटका खींच लिया। इस पर दोनों के बीच कहासुनी और फिर मारपीट हो गई। विवाद बढ़ने पर ऋषभ ने छांसियावाड़ा से अपने साथियों को बुला लिया।
मां की अखंड ज्योत मंदिर में स्थापित करने के बाद लोग बाहर बैठे ही थे कि कुछ देर में कार, बाइक और स्कूटी से सवार होकर आरोपी पक्ष के युवक लोहे की रॉड और डंडे लेकर मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मंदिर के बाहर बैठे लोगों पर हमला कर दिया। इसके बाद मौजूद लोगों ने भी पलटवार करते हुए आरोपी पक्ष पर पथराव शुरू कर दिया।
हंगामे के बीच हमलावर युवक अपने वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए। आक्रोशित लोगों ने आरोपियों की कार और दोपहिया वाहनों में जमकर तोड़फोड़ कर दी।
इस घटना में किम्मी कुमारी, मोंटी, आशु, मनीष, सचिन और मोहित घायल हो गए। सभी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। पुलिस ने मौके से दो कार, तीन बाइक और एक स्कूटी जब्त की। आरोपियों के वाहनों से लोहे की रॉड भी बरामद की गई।
चौकी प्रभारी नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। पीड़ित पक्ष से तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की जाएगी।