Search

सिकंदराबाद: मकान में मस्जिद बनाने की शिकायत पर प्रशासन ने किया निरीक्षण

690 Views

 

मकान को मस्जिद में रूपांतरित करने की शिकायत पर मौके पर पहुंचे अधिकारी, जांच के बाद दी चेतावनी

सिकंदराबाद। नगर के गुर्जर कॉलोनी में एक निजी मकान को मस्जिद में बदलने और मदरसा संचालित करने की शिकायत पर शनिवार को एसडीएम सिकंदराबाद संतोष जगराम, सीओ पूर्णिमा सिंह और कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार शाही ने मौके पर पहुंचकर जांच की। इस दौरान कॉलोनी में भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए और माहौल कुछ देर के लिए तनावपूर्ण हो गया।

गुर्जर कॉलोनी सुरक्षा समिति द्वारा जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में आरोप लगाया गया था कि एक व्यक्ति ने अपने निजी मकान को मस्जिद में तब्दील कर दिया है और बिना किसी अनुमति के धार्मिक गतिविधियां संचालित कर रहा है। समिति ने मांग की थी कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाए।

शिकायत के बाद अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया। जांच में मकान के अंदर मदरसा संचालन के कोई प्रमाण नहीं मिले। हालांकि, मकान में धार्मिक गतिविधियों के कुछ संकेत जरूर मिले। इस पर एसडीएम संतोष कुमार जगराम ने मकान मालिक को सख्त हिदायत दी कि निजी स्तर पर पूजा-पाठ अथवा धार्मिक आयोजन करने में कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन यदि भविष्य में सार्वजनिक रूप से धार्मिक गतिविधि संचालित करते हुए पाया गया तो उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

अधिकारियों ने मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की और लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की भी सलाह दी।


क्या सिकंदराबाद में ई-रिक्शा के लिए निर्धारित रूट बनाए जाने चाहिए?
Spread the love

Published On

Leave a Comment