Search

सत्यवीर हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा: बेटों ने ही रची थी पिता के कत्ल की साजिश

321 Views

बुलंदशहर: जनपद के थाना ककोड़ क्षेत्र में हुए सत्यवीर हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस ने मृतक के दोनों बेटों को गिरफ्तार कर मामले का सफल अनावरण किया है। पिता की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके ही दो बेटों ने मिलकर की थी।

हत्या की पूरी साजिश:

जानकारी के मुताबिक, मृतक सत्यवीर सिंह शराब, जुआ और सट्टा खेलने का आदी था। उसे लेकर घर में अक्सर तनाव रहता था। मृतक की कुल 58 बीघा पुस्तैनी जमीन थी जिसे लेकर दोनों बेटों—इंद्रजीत और जैकी—को यह डर था कि उनका पिता सारी जमीन बेच देगा।

इसी आशंका में दोनों ने हत्या की योजना बनाई। 01 अप्रैल की रात बड़े बेटे इंद्रजीत ने पिता को शराब में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और जब वह बेहोश हो गया, तो छोटे बेटे जैकी ने दुपट्टे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को खेत के पास बम्बे के नजदीक फेंक दिया ताकि यह एक हादसा लगे।

बरामदगी:

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर आला कत्ल (दुपट्टा), घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।

पुलिस की सक्रियता:

इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा एसएसपी श्लोक कुमार द्वारा एक प्रेसवार्ता में किया गया। उन्होंने बताया कि थाना ककोड़ पुलिस और स्वाट टीम ने मिलकर तत्परता से काम करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपी:

1. इंद्रजीत पुत्र सत्यवीर निवासी ग्राम धमोई

2. जैकी पुत्र सत्यवीर निवासी उसी ग्राम

Spread the love

Published On

Leave a Comment