Search

सिकंदराबाद: शिक्षक केवल ज्ञान के वाहक नहीं, राष्ट्र के निर्माता हैं : प्रो. वसीम अली

69 Views

सिकंदराबाद: बुधवार को मुकुंद स्वरूप शिक्षा समिति एवं स्वामी दयाल भटनागर शिक्षा समिति के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो० वसीम अली एवं समिति के प्रबंधक नितिन भटनागर द्वारा संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें उपस्थित अतिथियों व शिक्षकों ने खूब सराहा।

मुख्य अतिथि प्रो० वसीम अली ने अपने संबोधन में कहा कि “शिक्षक केवल ज्ञान के वाहक नहीं होते, बल्कि वे समाज और राष्ट्र के भविष्य के निर्माता होते हैं। हमें ऐसे समर्पित शिक्षकों की आवश्यकता है जो बच्चों को पाठ्यक्रम के साथ-साथ जीवन मूल्यों से भी परिचित कराएँ।”

वहीं समिति के प्रबंधक नितिन भटनागर ने कहा कि “शिक्षक के बिना उज्ज्वल भविष्य की कल्पना संभव नहीं है। शिक्षकों का सम्मान करना हम सभी का कर्तव्य है। इस प्रकार के आयोजन शिक्षकों के मनोबल को बढ़ाने और शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने के लिए आवश्यक हैं।”

कार्यक्रम की अध्यक्षता बुद्धदेव बाबू ने की जबकि संचालन डॉ. फ़ारूक़ एवं अनुपम शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर सभी विद्यालयों के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रो० स्वप्ना उप्रेती, राम मोहन वशिष्ठ, डॉ. दीप्ति भदोरिया, डॉ. के.के. शर्मा, नीलम द्विवेदी, ऐज़ाज़ुदीन, राजेंद्र शर्मा, उमेश सक्सेना, भूमेश्वर दत्त शर्मा, राजीव द्विवेदी, मो० रिजवान, अतुल कुमार गौतम, इशरत सहित विभिन्न कॉलेजों का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।


क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Leave a Comment