बुलंदशहर: गुलावठी शहर में महाशिवरात्रि की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब धौलाना रोड पर सिरोंधन गांव के पास एक अज्ञात युवक का शव मिला। करीब 40 वर्षीय इस युवक के चेहरे पर गंभीर चोटों और सूजन के निशान थे, जिससे उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची, लेकिन मामला उस समय उलझ गया जब यह स्पष्ट नहीं हो सका कि शव हापुड़ जिले के तहत आता है या बुलंदशहर जिले के।
सीमा विवाद को लेकर दो थाना प्रभारियों के बीच बहस
शव मिलने की सूचना पर गुलावठी थाना प्रभारी सुनीता मलिक और हापुड़ जिले के कपूरपुर थाना प्रभारी अभिषेक शर्मा मौके पर पहुंचे। लेकिन मामला तब विवाद का रूप ले गया जब दोनों थाना प्रभारियों ने इसे अपने-अपने क्षेत्र का मामला मानने से इनकार कर दिया। इस सीमा विवाद को लेकर दोनों अधिकारियों के बीच तीखी बहस हो गई, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है।
राजस्व विभाग की टीमों को बुलाने पर अड़ी पुलिस
पुलिस सीमा विवाद इस हद तक बढ़ गया कि दोनों थाना प्रभारी अपने-अपने जिलों की राजस्व विभाग की टीम को बुलाने पर अड़ गए। करीब दो घंटे तक यह विवाद चलता रहा और शव सड़क किनारे ही पड़ा रहा। पुलिस के इस रवैये से स्थानीय लोग भी नाराज हो गए और उन्होंने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया।
मानवीय आधार पर बुलंदशहर पुलिस ने कराया अंतिम संस्कार
आखिरकार, लंबी बहस के बाद गुलावठी पुलिस ने मानवीय आधार पर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार भी करा दिया। लेकिन इस पूरी घटना ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
नगरपालिका चेयरमैन भी पहुंचे मौके पर
घटना की जानकारी मिलते ही गुलावठी नगर पालिका के चेयरमैन शैलेश तेवतिया और किसान नेता पवन तेवतिया भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया और दोनों जिलों के अधिकारियों से मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। चेयरमैन शैलेश तेवतिया ने कहा कि प्रशासन को इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए स्पष्ट सीमा निर्धारण करना चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की स्थिति उत्पन्न न हो।
हत्या की आशंका, पुलिस कर रही जांच
फिलहाल, पुलिस शव की शिनाख्त कराने की कोशिश कर रही है। आसपास के गांवों से आए लोगों ने भी शव को नहीं पहचाना है, जिससे यह संदेह गहराता जा रहा है कि युवक की हत्या कहीं और करने के बाद शव को यहां फेंका गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।