सिकंदराबाद: ककोड़ थाना क्षेत्र में एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान 45 वर्षीय सतपाल, निवासी धनौरा, के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सतपाल कल रात अपने घर से निकले थे और उसके बाद से लापता थे।
सुबह चोला-ककोड़ रोड पर चकरोड के किनारे राहगीरों ने उनका शव पड़ा देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में मृतक के गले पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी पूर्णिमा सिंह मौके पर पहुंचीं और जांच पड़ताल की। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की बारीकी से जांच शुरू कर दी है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं सतपाल की किसी से रंजिश तो नहीं थी।
फिलहाल, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे मौत के सही कारणों का पता चल सके। मामले की जांच जारी है।