सिकंदराबाद: संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर सिकंदराबाद तहसील परिसर में एक मार्मिक दृश्य देखने को मिला, जब 90 वर्षीय वृद्धा अंगूरी अपनी जमीन पर कब्जे के मामले में फरियाद लेकर पहुंचीं। अंगूरी अपने बेटे के साथ पारिवारिक विवाद को लेकर शिकायत दर्ज कराने आई थीं।
जैसे ही अधिकारियों की नजर वृद्धा पर पड़ी, एसडीएम संतोष जगराम भावुक हो उठे और तुरंत अपनी कुर्सी छोड़कर खुद वृद्धा के पास पहुंचे। उन्होंने बैठकर न केवल उनकी बात ध्यान से सुनी, बल्कि समस्या के जल्द निस्तारण का भरोसा भी दिलाया।
संपूर्ण समाधान दिवस में बड़ी संख्या में लोग विभिन्न विभागों से जुड़ी समस्याएं लेकर पहुंचे थे। अधिकारियों ने एक-एक कर सबकी समस्याएं सुनीं, लेकिन 90 वर्षीय वृद्धा की फरियाद ने सभी को भावुक कर दिया।
एसडीएम संतोष जगराम के इस मानवीय व्यवहार की हर तरफ सराहना हो रही है। लोग कह रहे हैं कि अगर अधिकारी इसी तरह संवेदनशीलता से कार्य करें, तो आमजन को न्याय मिलने में देर नहीं लगेगी।