सिकंदराबाद – भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा के पक्ष में निकाले गए रोड शो का नगर में जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया गया।
सोमवार को गौतमबुद्ध नगर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा का सिकंदराबाद नगर में निकाले गए रोड शो में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। रोड शो रोशन लाल मित्तल की धर्मशाला से शुरू होकर दनकौर तिराहा,विजय द्वार,चौधरीवाड़ा,हनुमान चौक होते हुए रुई के पेंच पर समाप्त हुआ।
आंधी,तूफान और बारिश के दौरान भी भाजपा कार्यकर्ताओ ने बढ़ चढ़कर पूरे जोश के साथ रोड शो में हिस्सा लिया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश देखने लायक था। भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा का शहर में जगह-जगह दुकानदारों एवं अन्य लोगों के द्वारा फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। रोड शो के दौरान क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मीराज सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष डॉ.प्रदीप दीक्षित,नगर अध्यक्ष त्रिवेश गुप्ता,अरविंद दीक्षित,सुरेश चंद शर्मा,पंडित सचिन शर्मा,आकाश लाला, तरशेराम गुर्जर,सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।