Search

रवींद्र जडेजा चाहते हैं थलपति खिताब, सीएसके ने जवाब दिया, सीएसके आईपीएल 2024 के लिए सर्वाधिक पोटम पुरस्कारों के लिए धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी की

Share Now :

WhatsApp
112 Views

Ravindra Jadeja Wants Thalapathy Title, CSK Respond, equals Dhoni record for most POTM awards for CSK IPL 2024

आईपीएल 2024
– फोटो : IPL/BCCI

विस्तार


चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम जब भी मुश्किल में पड़ी है, उनके लिए रवींद्र जडेजा हमेशा मैच विनर बनकर उभरे हैं। चाहे वह बैटिंग हो या बॉलिंग या फिर फील्डिंग, जडेजा को तीनों क्षेत्र में अव्वल दर्जे का खिलाड़ी माना जाता है। अपने शानदार ऑलराउंड क्षमता के लिए ही वह तीनों प्रारूप में टीम इंडिया के हिस्सा हैं। सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स पर चेन्नई की सात विकेट से जीत में भी जडेजा ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए। इसकी वजह से केकेआर की टीम 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 137 रन ही बना सकी। वहीं, सीएसके ने 17.4 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Source link

Spread the love

Published On

Leave a Comment