Search

सफाई व्यवस्था पर उठे सवाल, बोर्ड बैठक में 14 बिल पास और “एक राष्ट्र,एक चुनाव” को हरी झंडी

463 Views

सिकंदराबाद: नगर पालिका सिकंदराबाद में सोमवार को एक महत्वपूर्ण बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य “एक राष्ट्र, एक चुनाव” प्रस्ताव पर चर्चा करना और पूर्व में लंबित पड़े 14 बिलों को पारित करना था। बैठक में सभी सभासदों ने सर्वसम्मति से “एक राष्ट्र, एक चुनाव” के प्रस्ताव को समर्थन दिया।

बैठक के दौरान कई सभासदों ने कहा कि देश में बार-बार चुनाव कराए जाने से प्रशासनिक खर्च और संसाधनों की भारी बर्बादी होती है। यदि सभी चुनाव एक साथ कराए जाएं तो इससे न केवल खर्च में कटौती होगी, बल्कि विकास कार्यों को भी गति मिलेगी। इसके अतिरिक्त, मतदाताओं में अधिक जागरूकता और उत्साह भी उत्पन्न होगा, जिससे लोकतंत्र और अधिक सशक्त बनेगा।

नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. प्रदीप दीक्षित ने कहा कि “एक राष्ट्र, एक चुनाव” व्यवस्था से देश को प्रगति का नया मार्ग मिलेगा। उन्होंने जानकारी दी कि वर्तमान व्यवस्था में प्रत्येक चुनाव पर लगभग 50 हजार करोड़ रुपये खर्च होते हैं, जबकि एक साथ चुनाव होने से यह धनराशि देश के विकास कार्यों में निवेश की जा सकेगी।

हालांकि, बैठक के प्रारंभ में कुछ सभासदों ने इस प्रस्ताव पर आपत्ति जताई थी, लेकिन पालिका अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी (ईओ) द्वारा समझाए जाने पर सभी सदस्यों ने प्रस्ताव का समर्थन कर दिया और इसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया।

बैठक के दौरान नगर पालिका के 14 पुराने रुके हुए बिलों को भी पारित किया गया। इसके साथ ही नगर की सफाई व्यवस्था को लेकर सभासदों ने नाराजगी जताई। उन्होंने आरोप लगाया कि सफाई निरीक्षक नगर में सफाई व्यवस्था की सही निगरानी नहीं कर रहे हैं और सफाई कर्मचारी सभी सदस्यों के निर्देशों को नजर अंदाज कर रहे हैं तथा कार्य में लापरवाही बरतते हैं।

बैठक में नगर पालिका के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Poll not found
Spread the love

Published On

Leave a Comment