Search

गौकशी करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, 3 घायल समेत 4 गिरफ्तार, अवैध असलहे व दो जिंदा गौवंश बरामद

193 Views

बुलंदशहर: बुलंदशहर जनपद में गोकशी की कोशिश कर रहे चार शातिर गोकश पुलिस की पकड़ में आ गए। खुर्जा थाना देहात और अरनिया थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हुई मुठभेड़ के दौरान तीन गोकश पुलिस की गोली से घायल हो गए, जबकि उनका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

पुलिस ने इन बदमाशों के कब्जे से तीन तमंचे, एक कार, दो बाइक, दो जिंदा गौवंश, पशु कटान के उपकरण और नशीली दवाएं बरामद की हैं। बताया जा रहा है कि यह गिरोह लंबे समय से गोकशी में लिप्त था और इन पर पहले से ही दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।

जानकारी के अनुसार, खुर्जा थाना देहात पुलिस लखावटी रोड स्थित एक बाग के पास चेकिंग कर रही थी, तभी कुछ संदिग्ध व्यक्ति बाग में गोकशी की कोशिश करते हुए दिखाई दिए। पुलिस को देखते ही उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो गोकश गोली लगने से घायल हो गए और एक को मौके से दबोच लिया गया।

वहीं, दो आरोपी बाइक से अरनिया क्षेत्र की ओर भाग निकले। खुर्जा पुलिस की सूचना पर अरनिया थाना पुलिस ने घेराबंदी की, जिस दौरान बदमाशों ने फिर पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में एक और गोकश को गोली लगी, जबकि उसका साथी फरार हो गया।

गिरफ्तार गोकशों की पहचान वसीम, आरिफ, अकरम और असलम के रूप में हुई है। इनमें से तीन आरोपी बुलंदशहर के खुर्जा नगर क्षेत्र के निवासी हैं, जबकि एक आरोपी अलीगढ़ जनपद के टप्पल का रहने वाला है।

पुलिस ने बताया कि इन बदमाशों से दो जिंदा गौवंशों को सुरक्षित छुड़ाया गया है। फिलहाल फरार आरोपी की तलाश जारी है और गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

 

Spread the love

Published On

Leave a Comment