262 Views
सिकंदराबाद। एसएसपी के नेतृत्व मे चलाए जा रहे अपराध रोकधाम के अभियान के तहत थाना सिकन्द्राबाद पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान वीरखेडा स्टैंड के पास से 1 अभियुक्त को चोरी के सामान लोहा फुटबाल रिंच सहित गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त 27 वर्षीय पिंटू बाल्मीकि पुत्र कालिया निवासी ग्राम वीरखेडा थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर का निवासी है। कोतवाली प्रभारी रवि रतन सिंह ने बताया कि चोरी के मामले में फरार चल रहा आरोपी पिंटू वाल्मीकि को चोरी का सामान लोहा फुटबाल रिंच सहित गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेज दिया।