Search

श्री कृष्ण कथा के द्वितीय दिवस में भक्तों ने किया बाल लीलाओं का रसास्वादन

150 Views

सिकन्दराबाद: आर्य समाज मंदिर में आयोजित श्री कृष्ण कथा के द्वितीय दिवस पर श्रद्धालुओं ने कृष्ण बाल लीलाओं, कंस वध, श्री कृष्ण विवाह और सुदामा मिलन की कथा का भावपूर्ण रसास्वादन किया। इस पावन कथा का वाचन प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित संगीता शास्त्री द्वारा किया गया, जिन्होंने अपनी मधुर वाणी से श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर कर दिया।

दूसरा दिन रहा भक्तिमय

सनातन धर्म में धर्म-कर्म के मार्ग पर चलने हेतु इस प्रकार की कथाओं का आयोजन किया जाता है, जिससे जनमानस अपने जीवन में नैतिकता और संस्कारों का पालन कर सके। आर्य समाज मंदिर के पदाधिकारियों द्वारा आयोजित इस कथा का शुभारंभ श्री कृष्ण जन्म लीला से हुआ, जिसमें भक्तों ने बधाई गाकर आनंद मनाया

प्रसंगों ने भक्तों को किया भावविभोर

द्वितीय दिवस की कथा में श्री कृष्ण के बाल लीलाओं का वर्णन किया गया, जिसमें उनकी माखन चोरी, ग्वाल-बालों संग क्रीड़ाएं और पूतना वध की कथा सुनाई गई। इसके बाद कंस वध की लीला सुन भक्तों ने जयकारे लगाए। कथा में श्री कृष्ण विवाह एवं उनके प्रिय मित्र सुदामा के संग भावुक मिलन का भी सुंदर चित्रण किया गया, जिसने श्रोताओं को भक्ति से ओत-प्रोत कर दिया।

कथा के अंत में आरती वंदन कर प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर स्वामी प्रणदेव महाराज, ऋषि महेश योगी, योग गुरु ललित शर्मा, साधना शर्मा, अनुप भाटी, विनोद आर्य, राजीव सिंघल, नरेश सैनी, पन्नालाल नीरज, सुरेंद्र सौरभ रजनीश और यशपाल सोलंकी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Published On

Leave a Comment