एम.एस. इंटर कॉलेज सिकंदराबाद के चिंटू यादव और अनुष्का पंडित ने कुराश प्रतियोगिता में गोल्ड जीतकर प्रदेश स्तरीय चयन हासिल किया।
सिकंदराबाद: अग्रसेन इंटर कॉलेज, सिकंदराबाद में 16 मार्च 2025 को आयोजित हुई कुराश प्रतियोगिता में एम.एस. इंटर कॉलेज के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में कॉलेज के प्रतिभाशाली छात्र चिंटू यादव और अनुष्का पंडित ने स्वर्ण पदक जीतकर न केवल विद्यालय का नाम रोशन किया बल्कि अपने परिवार और क्षेत्र का भी गौरव बढ़ाया।
इस मौके पर खेल प्रभारी नगेन्द्र वीर सिंह और कोच मुकेश कुमार शर्मा भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि बच्चों की लगन और मेहनत को देखते हुए उन्हें मैदान में उतारा गया और उनका यह निर्णय पूरी तरह सही साबित हुआ।
विद्यालय के प्रबंधक नितिन भटनागर और प्रधानाचार्य राममोहन वशिष्ठ ने दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।